खगौल, पटना, 23 मार्च 2022 : अपने लाजवाब टेस्ट और शुद्धता के लिए फेमस ब्रांड ब्रंच इटालिनो का शॉप खगौल थाना रोड में खगौल सरकारी अस्पताल के सामने खुला है। शॉप का उद्घाटन राम बाबू सिंह के द्वारा फीता एवं केक काटकर किया गया।
प्रोपराइटर शिवनारायण सिंह ने अपने शॉप के बारे में बताया कि यह एक कंप्लीट शॉप है जहां ब्रंच इटालीनो ब्रांडेड केक के साथ साथ पेस्ट्री, पेटीज, पफ, बर्गर, कुकीज, पिज्जा के सबसे बेहतरीन टेस्ट हम सही दाम पर लोगों को उपलब्ध कराने जा रहे हैं। उन्होंने बताया की यहाँ फ्रेश क्रीम केक, चॉकलेट केक एवं और भी अलग अलग फ्लेवर्स के केक उपलब्ध हैं।
उन्होंने कहा कि अब खगौल के लोग स्वच्छ ताजा और ब्रांडेड केक खायेंगे। उनके शॉप का मुख्य उद्देश्य है स्वाद में दम और दाम कम ताकि हर ग्राहक इसका फायदा उठा सकें।
More Stories
सिरिस्ता में गोली चलने से मची अफरातफरी, बाल बाल बचे लोग, गांधी मैदान थाने की है घटना …
पैट-21 हुए धांधली के खिलाफ दूसरे दिन भी जारी रहा आमरण अनशन…
लखनऊ में हुआ मल्टीस्टारर भोजपुरी फिल्म “चिंगारी” का भव्य मुहूर्त…