October 4, 2024

सिरिस्ता में गोली चलने से मची अफरातफरी, बाल बाल बचे लोग, गांधी मैदान थाने की है घटना …

संवाददाता, पटना डेस्क : दिनांक 11/09/2024, बुधवार शाम करीब 6 बजे गांधी मैदान थाने के सिरिस्ता में अचानक से गोली चल जाने से हड़कंप मच गया। अचानक से हुई फ़ाइरिंग में थाने में बैठे लोग बाल बाल बच गए। पुलिस अधिकारी फ़ाइरिंग की बात से इनकार करते रहे और इस मामले पर पर्दा डालने की कोशिश करते रहे। हालांकि बाद में गांधी मैदान थाने के थानेदार ने गोली चलने की बात पर मुहर लगा दी और बताया की पिस्टल में गोली फंस गई थी जिसे साफ करने के दौरान गलती से फ़ाइरिंग हो गई।

फ़ाइरिंग को लेकर एक और बात सामने आ रही है – सूत्रों से पता चल है की अनलाइन प्लेटफॉर्म olx पर सामान खरीद बिक्री के मामले में ठगी करने वाले एक संदिग्ध को पुलिस ने पकड़ा था और पूछताछ के लिए थाने लाए थे। इसी बीच पुछताछ के दौरान आरोपित को डराने के लिए एक दरोगा ने पिस्टल निकाल ली और उसी जगह मौजूद सहयोगी ए एस आई के साथ मिलकर आरोपित को डराने लगे। इसी बीच गलती से गोली चल गई। इस दौरान सामने खड़ा आरोपी बाल बाल बच गया। हालांकि इस बात की अभी पुष्टी नहीं हो पाई है और सिटी एस पी सेंट्रल चंद्र प्रकाश ने आरोपित को डराने या धमकाने की बात को बेबुनियाद बताया है। बकौल सिटी एस पी गोली पिस्टल साफ करने के दौरान चली थी और इसमे किसी भी प्रकार के जानमाल की हानि नहीं हुई है।

Spread the love