डेस्क, गया : गया पुलिस की त्वरित कार्यवाई में सोशलमीडिया पर वाइरल विडियो के आधार पर हथियार लहराते हुए युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
दिनांक 17.05.2023 को डोभी थाना को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेरघाटी के द्वारा सूचना दी गयी की धरमपुर गाँव का एक व्यक्ति सोशलमीडिया पर अवैध आग्नेयास्त्र के साथ अपना फोटो वाइरल कर रहा है, और अपने आस पास के लोगों में भय का माहौल उत्पन्न कर रहा है। अगल बगल के लोग इस बात से डरे हुए हैं की किसी के साथ कोई घटना ना हो। इस बात की सूचना मिलने पर डोभी थानाध्यक्ष अपने पुलिस बल के साथ सत्यापन एवं त्वरित कार्यवाई करते हुए वाइरल फोटो विडियो के आधार पर सत्यापन करते हुए, थानाध्यक्ष डोभी थाना के द्वारा डोभी थाना कांड संख्या – 508/23, दिनांक 17/05/2023, धारा-25(9) आर्म्स एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
वरीय पुलिस अधीक्षक गया के द्वारा उक्त वाइरल विडियो, फोटो, को काफी गंभीरता से लिया गया। साथ ही थानाध्यक्ष डोभी को निर्देशित किया गया की अविलंब हथियार लहराते हुए युवक को गिरफ्तार कर एवं हथियार बरामद कर आवश्यक कार्यवाई करें। थानाध्यक्ष डोभी द्वारा त्वरित कार्यवाई करते हुए लगतार छापेमारी कर हथियार लहराता युवक राजीव पासवान, पिता – राजेंद्र पासवान, ग्राम धरमपुर, थाना डोभी, जिला – गया को गिरफ्तार किया गया और हथियार बरामदगी हेतु लगातार छापेमारी जारी है। थाना स्तर से अग्रिम कार्यवाई जारी है।
Report By : Twitter, Gaya Police (@BiharPoice)
More Stories
सिरिस्ता में गोली चलने से मची अफरातफरी, बाल बाल बचे लोग, गांधी मैदान थाने की है घटना …
पैट-21 हुए धांधली के खिलाफ दूसरे दिन भी जारी रहा आमरण अनशन…
लखनऊ में हुआ मल्टीस्टारर भोजपुरी फिल्म “चिंगारी” का भव्य मुहूर्त…