सूत्र, रोहतास, 28 अप्रैल 2023 : रोहतास थाना क्षेत्र के जलालाबाद गांव के समीप बालू उत्खनन के विरुद्ध छापेमारी में पुलिस बल पर हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। बीती रात बालु उत्खनन एवं बालु कांडों में अभियुक्त की गिरफ्तारी को लेकर टीम गठित कर छापेमारी की जा रही थी। जहां जलालाबाद गांव में बालु कांड के अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस ने घेराबंदी किया।
वहीं घेराबंदी के दौरान पुर्व केस के अभियुक्त मंटु यादव पुलिस बल पर लाठी से प्रहार करते हुए हमला किया।जिसमें एएसआई धर्मेंद्र कुमार सिंह के सर पर गंभीरे चोट आई है। रोहतास थानाध्यक्ष कुमार धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि एएसआई धर्मेंद्र कुमार पर लाठी से प्रहार करने वाला अभियुक्त मंटु यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
इस घटना के बाद पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
More Stories
सिरिस्ता में गोली चलने से मची अफरातफरी, बाल बाल बचे लोग, गांधी मैदान थाने की है घटना …
पैट-21 हुए धांधली के खिलाफ दूसरे दिन भी जारी रहा आमरण अनशन…
लखनऊ में हुआ मल्टीस्टारर भोजपुरी फिल्म “चिंगारी” का भव्य मुहूर्त…