टी-20 विश्व कप 2021 में भारत को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। हर किसी को यही उम्मीद थी कि विराट कोहली की टोली पाकिस्तान को धूल चटाकर अपने अभियान का आगाज धमाकेदार अंदाज में करेगी। हालांकि, टीम इंडिया ने फैन्स के अरमानों पर पानी फेरा और पड़ोसी मुल्क के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना किया। पाकिस्तान के खिलाफ मिली एक हार ने भारत के ड्रेसिंग रूम में खलबली मचा दी है और सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अब हर मुकाबला करो या मरो जैसा हो गया है। 31 अक्टूबर की रात को टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरना है और अगर कीवी टीम के खिलाफ भारत चूका तो अंतिम चार में जगह बनाना बेहद मुश्किल हो जाएगा। यही वजह है कि इस अहम मुकाबले में कप्तान विराट कोहली प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने के मूड़ में दिख रहे हैं और प्रैक्टिस सेशन की तस्वीरों को देखकर इसके संकेत भी मिल रहे है।
बीसीसीआई ने अपने ट्वीटर हैंडल पर टीम इंडिया की प्रैक्टिस की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें सभी खिलाड़ी चार-चार के ग्रुप में कैचिंग प्रैक्टिस करते दिखाई दे रहे हैं। कोहली अश्विन, शार्दुल ठाकुर और वरुण चक्रवर्ती के साथ ग्रुप में नजर आ रहे हैं। शार्दुल जिस तरह से मैदान पर प्रैक्टिस करते दिखाई दे रहे हैं उसको देखकर कहा जा सकता है कि वह विराट उनको न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के पूरे मूड़ में दिख रहे हैं। एक और फोटो में इशान किशन भी फील्डिंग प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। शार्दुल की हालिया फॉर्म काफी जबदरस्त रही है और उन्होंने आईपीएल में धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।
पाकिस्तान के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार लय में नहीं दिखे थे और माना जा रहा है उनकी जगह पर शार्दुल को मौका मिल सकता है। प्रैक्टिस सेशन से एक और टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर सामने आई। टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पूरी तरह से फिट दिखे और वह काफी लंबे समय बाद बॉलिंग करते हुए भी नजर आए। हालांकि, आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हार्दिक पर भी तलवार लटकी हुई है, क्योंकि वॉर्मअप मैचों में जिस तरह का प्रदर्शन इशान ने किया था उसको देखते हुए उनको ज्यादा समय बेंच पर नहीं बैठाया जा सकता है।
More Stories
Top 10 Sports News: राहुल द्रविड़ बतौर कोच हुए परेशान, प्रो कबड्डी में बेंगलुरु बुल्स का जलवा
ईशान किशन के जरिए धोनी ने भेजा था मैच जीतने का प्लान, लेकिन विराट कोहली ने कर दिया था अनसुना !
T20 World Cup: गेंद और बल्ले से कोहराम मचाने वाले ऑलराउंडर की कैरेबियाई टीम में हुई एंट्री