December 3, 2024

Redmi Note 11 सीरीज आज होगी लॉन्च, जानें संभावित कीमत-फीचर्स

Xiaomi गुरुवार शाम को चीन में Redmi Note 11 सीरीज को लॉन्च करेगा. इस सीरीज के तहत Redmi Note 11, Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro+ लॉन्च होंगे।

Xiaomi गुरुवार शाम को चीन में Redmi Note 11 सीरीज को लॉन्च करेगा. इस सीरीज के तहत Redmi Note 11, Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro+ लॉन्च होंगे. इन्हें एक वर्चुअल इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा. इन फोन्स को लेकर कई जानकारियां लीक के जरिए सामने भी आ गई हैं. साथ ही Xiaomi ने कंफर्म कर दिया है कि Redmi Note 11 Pro+ को 120W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च किया जाएगा.   

Redmi Note 11, Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro+ को एक ऑनलाइन इवेंट के जरिए लॉन्च किया जाएगा. Redmi Note 11 सीरीज के लिए लॉन्च इवेंट की शुरुआत चीन में 19:00 लोकल टाइम (4:30 PM IST) से होगी. इवेंट को शाओमी की चीन वाली वेबसाइट से लाइव देखा जा सकेगा. इस इवेंट में नई सीरीज के साथ Redmi Watch 2 और एक नए फिटनेस बैंड के भी लॉन्च होने की उम्मीद है.

शाओमी नए स्मार्टफोन्स की कीमत लॉन्च के दौरान ही बताएगा. हालांकि, लीक्स से ये पता चला है कि Redmi Note 11 की शुरुआती कीमत CNY 1,199 (लगभग 14,000 रुपये), Note 11 Pro की शुरुआती कीमत CNY 1,599 (लगभग 18,700 रुपये) और Note 11 Pro+ की शुरुआती कीमत CNY 2,199 (लगभग 25,700 रुपये) हो सकती है।

Redmi Note 11 की बात करें तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 800 प्रोसेसर, 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी, 50MP प्राइमरी कैमरा और 13MP फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है.

Redmi Note 11 Pro की बात करें तो इसमें 6.5-इंच 120Hz AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 920 प्रोसेसर, Android 11 OS, 5,000mAh की बैटरी, 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, 108MP प्राइमरी कैमरा और 8GB LPDDR4X रैम देखने को मिल सकता है.

अंत में Redmi Note 11 Pro+ की बात करें तो इसमें 6.67 इंच 120Hz AMOLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 1200 AI प्रोसेसर, 8GB LPDDR4x रैम, 108MP प्राइमरी कैमरा, 16MP सेल्फी कैमरा, 5000mAh की बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिल सकता है।

Spread the love