May 17, 2024

WhatsApp यूजर्स के लिए खुशखबरी! यूजर्स को पांच बार मिलेंगे 51 रुपये, जानिए क्या है ऑफर

WhatsApp ने अब UPI बेस्ड पेमेंट पर यूजर्स को कैशबैक देने का ऑफर शुरू किया है. कंपनी ने क्या कहा है और क्या है ये ऑफर. आइए जानते हैं।

WhatsApp पेमेंट सर्विस भारत में कुछ समय से चल रही है. WhatsApp के जरिए एक दूसरे को पैसे भेज सकते हैं. ये दरअसल UPI पर ही काम करता है. पहले आपको वॉट्सऐप पे सेटअप करना होता है फिर  आप पेमेंट कर सकते हैं. 

WhatsApp अब अपने प्लैटफॉर्म पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को पेमेंट सर्विस यूज करने के लिए एनकरेज करने की तैयारी में है. इसके लिए अब यूजर्स को कैशबैक मिलने शुरू हो गए हैं. 

WhatsApp ने यूजर्स को पैसे सेंड करने पर 51 रुपये का कैशबैक देना शुरू कर दिया है. पिछले महीने ही कंपनी ने भारत में UPI बेस्ड पेमेंट शुरू किया था. आने वाले समय में Paytm और PhonePe को टक्कर मिलने वाली है. 

WhatsApp ने फिलहाल एंड्रॉयड ऐप के लिए बैनर डिस्प्ले किया है. यहां चैट के टॉप में Give Cash, Get 51 back’ लिखा है. कंपनी के मुताबिक अलग अलग कॉन्टैक्ट को पैसे भेज कर पांच बार 51 रुपये का कैशबैक जीत सकते हैं. 

अच्छी बात ये है कि इस ऑफर के तहत कोई मिनिमम अमाउंट नहीं रखा गया है. यानी आप 10 रुपये किसी को भेज कर भी 51 रुपये का कैशबैक वॉट्सऐप से पा सकते हैं. इसकी लिमिट पांच बार ही है।

नोट करने वाली बात ये है कि अभी ये कैशबैक ऑफर एंड्रॉयड के बीटा वर्जन वॉट्सऐप यूजर्स के लिए ही है. जल्द ही कंपनी इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर सकती है. क्योंकि कंपनी ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को अपने प्लैटफॉर्म पर UPI बेस्ड ट्रांजैक्शन कराना चाहती है. 

Paytm, PhonePe और Google Pay भारत में पॉपुलर UPI बेस्ड मनी ट्रांसफर प्लैटफॉर्म माने जाते हैं. Google Pay में भी कैशबैक दिए जाते रहे हैं. अब वॉट्सऐप भी उन्हीं के तर्ज पर चल रहा है. 

कैशबैक के लिए वॉट्सऐप ने गूगल Pay की तरह ही कार्ड्स की भी शुरुआत की है. ये दरअसल पर्सनलाइज्ड एक्स्पीरिएंस के लिए है. ये फीचर भी एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध होगा।

Spread the love